32 टीमों ने लिया भाग, विजेताओं को नगद राशि और ट्रॉफी से किया गया सम्मानित
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
फाइनल मुकाबले में सदाशिव ने मारी बाज़ी
उप-तहसील जोल की ग्राम पंचायत खरयालता तलमेहड़ा में आयोजित डोगरा क्रिकेट कप 2025 का समापन हुआ। गांव वही के मैदान में खेले गए फाइनल में सदाशिव तलमेहड़ा की टीम ने घंडावल की टीम को 7.1 ओवर में ऑल आउट करके 36 रन से हराया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अजय ठाकुर
समापन समारोह में राष्ट्रीय ह्यूमन राइट यूथ बिंग के चेयरमैन अजय ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चिंतपूर्णी और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों की 32 टीमों ने भाग लिया।
खेलों से नशा मुक्ति का संदेश
अपने संबोधन में अजय ठाकुर ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति रुचि विकसित कर नशे से दूर रहना चाहिए। नशे को खत्म करना सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है, और इसमें सामूहिक सहयोग और एकजुटता जरूरी है।
ट्रस्ट को आयोजन के लिए सराहना
अजय ठाकुर ने डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौनखर के अध्यक्ष अभिषेक डोगरा और उपप्रधान चंद्रभूषण राणा को इस निःशुल्क आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा युवाओं को जागरूक करने के प्रयासों की भी सराहना की।
नशा समाज के लिए अभिशाप
ट्रस्ट के चेयरमैन अभिषेक डोगरा ने कहा कि नशा समाज की प्रगति में बाधक है और ट्रस्ट युवाओं को खेलों के माध्यम से इससे दूर रखने के लिए पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।
विजेताओं को दिए गए इनाम
मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम सदाशिव तलमेहड़ा को ₹11,000 व ट्रॉफी, उपविजेता घंडावल टीम को ₹7,100 व ट्रॉफी प्रदान की गई। फाइनल में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी मिट्ठू को ₹1,000 का नकद पुरस्कार दिया गया।
छक्के मारने वाले खिलाड़ियों को भी इनाम
इस प्रतियोगिता में 23 खिलाड़ियों को लगातार तीन छक्के मारने पर ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक को ₹500 दिए गए। घंडावल टीम के विशाल को भी तीन छक्कों के लिए नगद इनाम दिया गया।
अतिरिक्त पुरस्कार व सम्मान
- अजय ठाकुर द्वारा घंडावल टीम को ₹2,100 का व्यक्तिगत इनाम
- उद्योगपति योगराज जोगी द्वारा विजेता टीम को ₹2,100 का सहयोग
- सबसे अनुशासित टीम दियाडा को ₹1,100
- नंगल खुर्द के खिलाड़ी मनी को ₹500
- खेड़ा आनंदपुर साहिब की टीम को ₹500 इनाम
विशेष पुरस्कार
📢 लेटेस्ट न्यूज़
- मैन ऑफ द सीरीज: आशीष धीमान
- मैन ऑफ द मोमेंट: शंबू
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group