HNN/ ऊना
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। श्रद्धालुओं ने कतारों में खड़े होकर अपनी बारी के आने का इंतजार किया और बाबा के दर पर शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की।
बता दें कि बीते रोज तकरीबन 15 हजार श्रद्धालुओं ने परित्र चरण गंगा में स्नान करने के साथ ही डेरा बाबा बड़भाग सिंह स्थित बैरी साहिब व मंजी साहिब सहित मैड़ी के विभिन्न धार्मिक स्थलों में शीश नवाया। धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों की ओर से यहां 24 घंटे लंगर की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही चप्पे-चप्पे पर जवान भी मौजूद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, पुलिस प्रशासन ने समय रहते सख्त कदम उठाते हुए मालवाहकों की एंट्री सीमाओं पर ही प्रतिबंधित कर दी है जिसके चलते मालवाहक वापस लौट रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group