डेढ़ मजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, लाखों का नुक्सान

BySAPNA THAKUR

Nov 6, 2021

HNN/ कुल्लू

जिला कुल्लू के प्रवेशद्वार भुंतर के पिपलागे में डेढ़ मजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि घर में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील पराशर के मकान की ऊपरी मंजिल में शनिवार को एकाएक चिंगारी सुलग गई। घर में आग भड़कती देख चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

The short URL is: