डीसी बोले- जिला में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण का 68 प्रतिशत लक्ष्य हासिल
HNN/ नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला क्षय रोग निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला में क्षय रोग निवारण पर विस्तृत चर्चा की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त ने बताया कि जिला में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण का 68 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि टीबी रोग उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग को जन सहयोग मिलना आवश्यक है जिसके लिए पंचायत प्रतिनिधि भी रोगियों की सहायता के लिए आगे आएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन कर जन जागरूकता शिविर आयोजित करें। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिये कि वह निक्षय मित्र योजना के तहत सीएसआर के माध्यम से टी.वी. रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने डाॅ. वाई.एस. परमार मेडिकल काॅलेज में टीबी रोगियों के लिए अलग वार्ड स्थापित करने को कहा ताकि अन्य रोगियों को संक्रमण से बचाया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group