मिड डे मील की जांच के साथ पठन-पाठन के कार्य का भी लिया जायजा
HNN News नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन कार्य की जानकारी हासिल की। उन्होंने विद्यालय में चलाये जा रहे मिड डे मील यानी मध्याह्न भोजन के तहत विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे भोजन के सम्बन्ध में भी जानकारी हासिल की।
उपायुक्त के द्वारा इस मौके पर विद्यार्थियों से संवाद भी स्थापित किया गया। बड़ी बात तो यह है कि विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज में चलाई जा रही गतिविधियों को लेकर उपायुक्त ने संतुष्टि भी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और एक अनुभवी शिक्षक ही स्कूली बच्चों में अध्ययन को लेकर आ रही कमी को परख सकता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों में आने वाली शिक्षा के बुनियादी सिद्धांतों के अध्ययन की कमी के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।