HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है। वही, डीजीपी संजय कुंडू ने इस मामले को सुलझाने के लिए सोलन पुलिस की पीठ थपथपाई। बता दे कि सोलन-परवाणू राजमार्ग पर कोटी में रेलवे सुरंग 10 के पास सड़क किनारे दो महिलाओं के शव चादरों में लिपटे मिले थे।
2 फरवरी को मामला थाना परवाणू में दर्ज हुआ। उसके बाद से पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करती रही। इसके बाद एक विशेष जांच दल गठित किया गया। जिनमें सबसे पहले शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया और उनकी पहचान की गई। उसके बाद जहां हत्या हुई वहां कड़ी छानबीन की गई और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया। जिसके बाद 11 फरवरी को पुलिस ने चंडीगढ़ में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।