लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डीजीपी संजय कुंडू के समक्ष उठाया अवैध खनन व नशे का मुद्दा

Ankita | 14 सितंबर 2023 at 7:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने डीजीपी व एसपी बद्दी को किया सम्मानित

HNN/ बद्दी

बीबीएनप्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बद्दी दौरे पर आए हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू से मुलाकात कर ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। एसपी कार्यालय बद्दी में प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल की अगुवाई में सर्वप्रथम डीजीपी संजय कुंडू को शॉल, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जबकि एसोसिएशन ने एसपी बद्दी मोहित चावला के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भी पुष्प गुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल व प्रदेश महासचिव ओम शर्मा ने डीजीपी संजय कुंडू के समक्ष ज्वलंत मुददे उठाए।

विजय चंदेल व ओम शर्मा ने पुलिस महानिदेशक को बताया कि बीबीएन में पुलिस के जीतोड़ प्रयासों के बाद भी अवैध खनन, चिट्टे, अवैध शराब, जूए व जिस्मफरोशी का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा। एसोसिएशन ने कहा कि सीमित संसाधनों व विकट परिस्थितियों के बाबजूद भी बद्दी पुलिस बेतहर काम कर रही है।

एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक के समक्ष यहां पुलिस नफरी बढ़ाने की मांग उठाई। विजय चंदेल व ओम शर्मा ने कहा कि आपदा की स्थिति में पुलों के टूटने के बावजूद भी पुलिस ने यहां औद्योगिक क्षेत्र में कामकाज प्रभावित नहीं होने दिया। दिन रात पुलिस सडक़ों पर डटी रही और टै्रफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने बेहतर काम किया।

इस दौरान बीबीएन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लवली ठाकुर ने जिस्मफरोशी व नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जाहिर करते हुए डीजीपी को मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जो ज्वलंत मुद्दे उठाए हैं इन पर नुकेल कसने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री के समक्ष बीबीएन में टै्रफिक पुलिस थाना खोलने की मांग रखी है। संजय कुंडू ने कहा कि बीबीएन में पुलिस स्टाफ बढ़ाने के भी प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि बीबीएन में पुलिस व प्रैस का बेहतर तालमेल है। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें