HNN/ मंडी
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन हाइवे पर उपमंडल के नौलखा के समीप कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है। इस हादसे में 1 अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी अनुसार कार में सवार होकर दो लोग कही जा रहे थे।
इसी दौरान नौलखा के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लगते डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है।