लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डिफेंस पेंशनरों के लिए 29 नवम्बर को स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम

Published ByHNN Desk Nahan Date Nov 26, 2024

Himachalnow/कांगड़ा

“डिफेंस पेंशनरों के लिए 29 नवम्बर को स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम”

रक्षा लेखा महानियंत्रक के निर्देशानुसार भूतपूर्व सैनिक और पारिवारिक पेंशनरों के वार्षिक पहचान और शिकायत समाधान के लिए स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 29 नवम्बर, 2024 को सुबह 9 बजे योल छावनी स्थित डीडब्ल्यूआई ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

नवदीप ठाकुर, स्पर्श सेवा केंद्र के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पेंशनर्स अपनी वार्षिक पहचान करवा सकते हैं और साथ ही अपनी शिकायतों का समाधान भी करवा सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 भी चलाया जाएगा।

पेंशनरों से आग्रह
नवदीप ठाकुर ने पेंशनरों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं। इसके लिए पेंशनर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पेंशन बुक, डिस्चार्ज बुक, आई कार्ड, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड आदि की छायाप्रति लेकर आएं। इसके अलावा, शिकायत से संबंधित दस्तावेज और आधार से लिंक मोबाइल भी साथ लाने को कहा गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841