HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अगले महीने से प्रदेश सरकार की ओर से एक और सुविधा मिल सकती है। जी हां डिपुओं में अब मसाले, बासमती चावल और साबुन बाजार की तुलना में 15 फ़ीसदी सस्ते मिलेंगे। वहीं खाद्य आपूर्ति निगम निदेशक मंडल की हुई बैठक में इन वस्तुओं को डिपुओं में बेचने की मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनियों को सप्लाई आर्डर जारी होना बाकी है।
गौरतलब हो कि प्रदेश में अभी तक 19 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार की ओर से चना दाल, मलका, मूंग, रिफाइंड और सरसों तेल, आटा, चीनी, नमक और चावल दिया जा रहा है। तो वही अब उपभोक्ताओं को साबुन, मसाले और बासमती चावल की सुविधा भी जल्द मिल सकती है। इतना ही नहीं प्रदेश के राशन डिपुओं में मार्बल चाय की सप्लाई भी पहुंच गई है।