डा. बिन्दल ने भगवान धन्वंतरि अवतरण दिवस पर की पूजा अर्चना

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 2, 2021

HNN / नाहन

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज भगवान धन्वंतरित अवतरण दिवस के अवसर पर आयुर्वेद अस्पताल नाहन में आयोजित एक सूक्ष्म समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर डा. बिन्दल ने भगवान धन्वंतरित जी की प्रतिमा पर पुष्प भी भेंट किए और पूजा अर्चना में भाग लिया।

इस अवसर पर डा. बिन्दल ने कहा कि भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के प्रवर्तक हैं, विश्व में जीवन का ज्ञान देने वाले, जीवन कैसे स्वास्थ्य रह सकता है, इसका ज्ञान देने वाले प्रभु धन्वन्तरि ही हैं। उन्होंने कहा कि भगवान धन्वंतरि जी की देन आयुर्वेद, चिकित्सा पद्धति ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है और आयुर्वेद के उपयोग से जहां मनुष्य के जीवन को निरोगी और दीर्घायु बनाया जा सकता है वहीं मानवीय उर्जा का उपयोग समाज और राष्ट्र के लिए किया जा सकता है।

डा. बिन्दल ने इस अवसर धनवंतरित दिवस की बधाई भी दी।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, आयुर्वेद विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

The short URL is: