HNN/ शिमला
पुलिस थाना झाकड़ी के तहत डाकघर में शातिरों ने सेंधमारी कर डाली। इस दौरान आरोपी हजारों रुपए की नकदी उड़ा ले गए। वही झाकड़ी डाकघर के सब पोस्टमास्टर हरीश कुमार शर्मा ने इसकी शिकायत झाकड़ी थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने भी शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। जानकारी अनुसार शातिर डाकघर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए।
इस दौरान शातिर यहां से 55408 रुपये की नकदी उड़ा ले गए। सुबह के वक्त जब सब पोस्टमास्टर हरीश कुमार शर्मा डाकघर पहुंचा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और खिड़की भी टूटी हुई थी। इतना ही नहीं कैश चेस्ट भी टूटा हुआ था जिसमें रखी नकदी गायब थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group