डाउनडेल घटना के बाद फिर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा तेंदुआ, लोगों में दहशत

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 12, 2021

दोबारा तेंदुआ दिखने से लोग पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, प्रशासन से की…

HNN / शिमला

राजधानी शिमला के डाउनडेल में हुई घटना के बाद लोगों के दिल और दिमाग से अभी तक डर ठीक से गया नहीं था कि आज फिर रिहायशी क्षेत्रों में तेंदुआ देखा गया। एक बार फिर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वही आज गांव के कुछ लोग सीधा उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, इतना ही नहीं अपने परिजनों के साथ बच्चे भी उपायुक्त के पास पहुंचे।

उन्होंने प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने या फिर मारने का जो कार्य किया जा रहा है उसे जल्द पूरा करने को कहा। इतना ही नहीं लोगों ने क्षेत्र के आसपास झाड़ियों को काटने और स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मांग की। डाउनडेल वासियों कहना है कि घटना के बाद क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।

The short URL is: