HNN/ ऊना
सदर थाना ऊना के तहत अजौली में शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट की घटना में सेल्समैन कुलविंदर निवासी सनोली बुरी तरह से जख्मी हुआ है। पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में कुलविंदर ने बताया कि बीती रात को जब वह ठेके पर मौजूद था तो उसका साढू लक्की निवासी देहलां दो अन्य लोगों के साथ वहां आया।
इस दौरान उन्होंने संचालक गुरदयाल के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी जिस पर पीड़ित ने कुछ नहीं कहा। जिस पर आरोपी तैश में आ गए और उन्होंने कुलविंदर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने कुलविंदर के सिर पर ईंट से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ।
उधर, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने खबर की पुष्टि की है।