HNN / ऊना
जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते ठाकरां गांव में 11 अक्टूबर को मिले शव मामले में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान ब्लाइंड मर्डर केस में जो खुलासे हुए वो चौंकाने वाले थे। जांच में पता चला कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतरवाया था और इस कांड में प्रेमी का दोस्त भी शामिल था।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के जगसेर गांव के निवासी 38 वर्षीय चंद्रभान उर्फ चन्नी का शव हरोली उपमंडल के ठाकरां गांव में लावारिस हालत में मिला था। उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों ने शव की शिनाख्त की थी। प्रथम दृष्टया से मामला जंगली जानवर के हमले में चंद्रभान की मौत होने का माना जा रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लेकिन जब मृतक के शव का पोस्टमार्टम टांडा में करवाया और रिपोर्ट आई तो खुलासा हुआ कि चंद्रभान की मौत किसी जंगली जानवर के हमले से नहीं, बल्कि तेजधार हथियार से उसका गला रेतने के चलते हुई थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group