rip-3.jpg

ट्रैक्टर के नीचे आने से घायल हुई अढ़ाई साल की मासूम ने तोड़ा दम

HNN / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के रामपुर घाट में आज सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आई अढ़ाई साल की मासूम छाया आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। हालांकि हादसे में बच्ची की मामी बाल-बाल बच गई, लेकिन मासूम दर्द नहीं सह पाई और उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि मृतक बच्ची की मामी पिंकी ने पुलिस को बताया था कि वो अपनी ननद की बेटी छाया के साथ पति के लिए खाना लेकर पैदल जा रही थी।

इसी दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर रामपुर घाट क्रेशर में गिरी की तरफ जा रहा था, जिसे पवन निवासी अलीगढ़ चला रहा था। महिला ने पुलिस को बताया कि वह छाया को लेकर ट्रैक्टर में बैठ गई। जब ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था तो उसने पवन को धीरे चलाने के लिए कहा लेकिन उसने उसकी नहीं मानी जिसके चलते अचानक ट्रैक्टर के नीचे एक बड़ा पत्थर आ गया और छाया उछलकर टायर के नीचे आ गई।

वही , पुलिस ने पहले मामला 279, 337 IPC के तहत दर्ज किया था, लेकिन बच्ची की मौत के बाद धारा 304(A) जोड़ दी है।


Copy Short URL


WA

by

Tags: