HNN/ काँगड़ा
जालंधर-पठानकोट रेलमार्ग डमटाल संगेहड़ पुल के नजदीक एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान जनक राज पुत्र राम चंद निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है। वहीं रेलवे पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी के अनुसार जनकराज अचानक ही ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति को ट्रेन के नीचे आता देख इसकी जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी के प्रभारी देविन्दर कुमार अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दौरान पुलिस ने क्षत-विक्षत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया। खबर की पुष्टि कंदरोड़ी रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी देविन्दर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।