ट्रक से 7.41 ग्राम चिट्टा बरामद, दो गिरफ्तार

HNN / सोलन

जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने हिमुडा ग्रीन पार्क भटौलाकलां के समीप एक ट्रक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला पुलिस की एसआईयू टीम को मुखबर से ट्रक में चिट्टा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रक नंबर एचपी-12-7847 को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक से 7.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने रणजीत सिंह (27) पुत्र अमर सिंह व उदित ठाकुर (26) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह दोनों निवासी डलचाव, तहसील रामशहर को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया एसआईयू टीम ने एक ट्रक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: