ट्रक ने रौंदा स्कूटी सवार, मौके पर तोड़ा दम

HNN/ बिलासपुर

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-205 पर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मृत्यु हो गई है। मृतक की शिनाख्त जगदीश राम (65) पुत्र उत्तम दास निवासी गांव बासा डाकघर टोबा तहसील नयनादेवी जी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जगदीश राम स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था कि हाईवे के कैंची मोड़ नामक स्थान पर अचानक ही ट्रक ने उसे रौंद डाला। हादसा इतना भयानक था कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक के नीचे आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।


Copy Short URL


WA

by

Tags: