HNN/ कांगड़ा
कांगड़ा-जमानाबाद मार्ग पर ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मृत्यु हुई है जबकि एक अन्य घायल हुआ है जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज में स्थानीय लोगों द्वारा उपचार हेतु पहुंचाया गया। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कांगड़ा से बाइक एचपी 40ई 5922 पर सवार होकर गगल की ओर आ रहे युवकों की जसूर से बिस्कुटों की सप्लाई लेकर जमानाबाद जा रहे ट्रक एचपी 36 बी 9843 से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में राहुल की मौत हुई जबकि मोहित बुरी तरह से लहूलुहान हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। गगल पुलिस थाना के प्रभारी शीशपाल ने पुष्टि की है।