HNN/ कांगड़ा
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय मार्ग के तहत राजा का बाग में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां ट्रक और बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हालांकि, युवक को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु उसकी जान ना बच सकी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड उपमंडल सुल्याली में कार्यरत सतीश कुमार (30 वर्षीय) निवासी गांव डैंकवां शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह राजा का बाग में पहुंचा तो ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से युवक बाइक से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा युवक को लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group