HNN/ हमीरपुर
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड ने टैक्स चोरी करने पर कार्यवाही अमल में लाई है। इस दौरान कारोबारी को 18 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। पूर्व में भी राज्य कर एवं आबकारी विभाग और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग संबंधित कारोबारी पर कार्रवाई कर चुका है।
बता दें कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना से आए फ्लाइंग स्क्वायड ने हमीरपुर जिले के टौणीदेवी तहसील के एक नामी कारोबारी के ठिकानों पर दबिश देकर हार्डवेयर स्टोर और किराना स्टोर के सभी बिल और टैक्स से संबंधित रिकॉर्ड कब्जे में लिया। संबंधित कारोबारी के रिकॉर्ड को बारीकी से जांचने के लिए अभी दो दिन और लगेंगे।