HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के तहत आते क्षेत्र नादौन में एक 5 साल का बच्चा पानी के टैंक में डूब गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं क्षेत्र में भी माहौल गमगीन है। जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय मासूम सोमवार को अपने छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान पानी के टैंक का ढक्कन खुला होने के चलते बच्चा उसके अंदर गिर गया और उसने दम तोड़ दिया।
जब परिजन बच्चे को काफी देर तक ढूंढते रहे तो बच्चे के गुम होने के चलते गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान गांव के एक व्यक्ति की नजर आंगन में बने पानी के टैंक पर गई, जिसका ढक्कन खुला हुआ था। जैसे ही उसने टैंक में झांककर देखा तो उसके अंदर बच्चा गिरा हुआ था। इसके बाद तुरंत लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगामी कार्यवाही शुरु कर दी। परिजनों के अनुसार आंगन में बने पानी के टैंक का ढक्कन अक्सर बंद रहता है। लेकिन सोमवार को इस टैंक का ढक्कन किसने खोला, कुछ पता नहीं चला है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group