HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र हरोली, ऊना व कुटलैहड़ के लिए गवर्मेंट डिग्री काॅलेज ऊना में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ड्राई रन का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने पीडब्ल्यूडी विभाग के इलेक्ट्रिक विंग को मतगणना के दिन निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि मतगणना में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस मौके पर तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, नायब तहसीलदार अजय कुमार, प्रो. डाॅ केके पांडे व जेई परवेश उपस्थित रहे।