HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के रोहड़ू में एक टेंपो सड़क से 50 मीटर नीचे गहरी खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में चालक की मृत्यु हो गई है जबकि दो अन्य घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान राजपाल निवासी दतियाना जिला सिरमौर जबकि घायलों की शिनाख्त विवेक व दीपक निवासी यूपी के रूप में हुई है।
हादसा उस समय पेश आया जब एक टेंपो(एचपी 63-3890) त्यूणी से हाटकोटी की तरफ आ रहा था। टेंपो में चालक सहित तीन लोग सवार थे जो कि त्यूणी से खाद लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वापस आते वक्त धर्माना के समीप टेंपो हादसे का शिकार हो गया।
दुर्घटना में राजपाल की मौके पर मौत हो गई जबकि विवेक व दीपक गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।