HNN / धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला स्टेडियम में 26 फरवरी को खेले जाने वाले भारत श्रीलंका टी-20 मैच के लिए आज श्रीलंका की टीम धर्मशाला पहुंच गई है। वही, भारतीय टीम भी आज 3:20 तक धर्मशाला पहुंच जाएगी। बता दे कि श्रीलंका टीम जब गगल हवाई अड्डे पर पहुंची तो प्रशंसकों ने बाहर से हाथ हिलाकर अपने पंसदीदा खिलाडि़यों का अभिवादन किया।
जानकारी के अनुसार साढ़े 22 हजार दर्शकों वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में फीसदी के हिसाब से 10 हजार टिकट बिक्री के लिए रखे गए। इनमे 26 फरवरी को खेले जाने वाले टी-20 सीरीज मैच में 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के हिसाब से 95 फीसदी सीटों की बुकिंग गुरुवार तक हो चुकी थी।
26 फरवरी तक 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के हिसाब से सभी सीटें बुक होने की उम्मीद है। वही , 27 फरवरी के मैच के लिए गुरुवार तक 70 फीसदी बुकिंग ही अभी तक दर्ज की गई थी, जबकि अभी भी ऑनलाइन और काउंटर पर टिकटों की बिक्री की जा रही है। शुक्रवार को एचपीसीए स्टेडियम में बायो बबल एरिया में 11 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी। इस दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति इस क्षेत्र में नहीं जा पाएगा।