HNN/ धर्मशाला
पुलिस थाना गग्गल के अंतर्गत पासू में बाइक और टिप्पर के बीच भिड़ंत होने से युवक की मौत हो गई है। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
हादसे का कारण तेज रफ्तारी बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार, धर्मशाला की ओर से एक टिप्पर रेत लेकर जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक टिप्पर से टकरा गई। टिप्पर से टकरा जाने के कारण बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।