लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टिप्पर चालक की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा, डेढ़ साल के मासूम की मौत

Published ByPARUL Date Nov 21, 2024

Himachalnow/सोलन

पुलिस थाना नालागढ़ के तहत गांव डाडी भोला के पास एक टिप्पर की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान कार्तिक पुत्र राजू निवासी गांव बदायूं बजुर्ग, डाकघर खुर्द, थाना सिरौली, तहसील आंवला व जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई है।

यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बच्चा अपने परिवार के साथ सड़क पार कर रहा था और अचानक टिप्पर के पिछले टायर के नीचे आ गया। हादसे के तुरंत बाद बच्चे को अवस्था में नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह हादसा टिप्पर चालक की लापरवाही से हुआ। हादसे के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन कर रही है। एसपी अशोक वर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी चालक को कड़ी सजा दिलवाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर चिंता जता रहे हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841