धर्मशाला, नगरोटा
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में 8 करोड़ की लागत से वर्किंग वूमेन हॉस्टल निर्माण की घोषणा की है। इसके अलावा नर्सिंग स्कूल को स्तरोन्नत कर नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा, जिस पर 2 करोड़ 7 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही, सीनियर सिटीजन के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बताते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ और प्रशिक्षुओं के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉक्टर मिलाप, अतिरिक्त निदेशक डॉ. मेजर अवनिंद्र कुमार, एसडीएम मुनीष शर्मा और नर्सिंग प्रेसिडेंट मोनिका राणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कलेड़ में बस सेवा की सौगात
आरएस बाली ने कलेड़ में 18 सीटर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस के शुरू होने से टंग, रमेड़, पौड़ खोली से 53 मील तक के लगभग 12 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने स्थानीय पाठशाला में जल्द शौचालय निर्माण के भी निर्देश दिए।
राजियाना में ट्यूबवेल का उद्घाटन
राजियाना में आरएस बाली ने 13.50 लाख रुपये की लागत से बने ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। इस ट्यूबवेल से चार गांवों के सैकड़ों लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने ओवरहेड वाटर टैंक, हेड पम्प और रास्ते के निर्माण के भी निर्देश दिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group