HNN / कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। मामला जिला कुल्लू का है, यहां एक निजी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। हादसे के वक्त बस में 6 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार यह निजी बस शैंशर से सैंज के लिए आ रही थी।
इसी दौरान जैसे ही बस न्यूली शैंशर सड़क के समीप पहुंची अचानक टायर कच्ची मिट्टी में फंस गया और बस टेढ़ी हो गई। बस को टेढ़ी होता देख अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझ बुझ से बस को खाई में पलटने से बचा लिया, अन्यथा बस गहरी खाई में गिर सकती थी। बस में बैठे यात्रियों ने खुद को सकुशल देखकर राहत महसूस की।