HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लोअर बाजार सब्जी मंडी में टमाटर के आगे सेब की चमक फीकी पड़ती नज़र आ रही है। टमाटर जहां 70 रुपये किलो तक बिक रहा है, तो वही रॉयल और गोल्डन सेब 40 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि गुणवत्ता के आधार पर सेब का रेट ज्यादा है। लेकिन इन दिनों टमाटर के आगे सेब की चमक फीकी पड़ गई है।
इस साल टमाटर की कम आमद के कारण इसके दामों में बढ़ोतरी हुई है। वही , टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसानो ने राहत की साँस ली है। उधर, किसान एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि इस साल बारिश ज्यादा होने से टमाटर में बीमारियां अधिक लगीं है, जिसके चलते बीते साल के मुकाबले टमाटर का उत्पादन इस वर्ष करीब 50 फीसदी कम है।