TOMATO-SOLAN.jpg

टमाटर का सीजन सिमटते ही दामों में इजाफा, सब्जी मंडी में……

HNN/ सोलन

हिमाचल प्रदेश में टमाटर सीजन लगभग सिमट गया है। इस बार सीजन की शुरुआत से ही किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम नहीं मिले तो वहीं दूसरी तरफ अब टमाटर का सीजन खत्म हो जाने के बाद दामों में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में किसानों के चेहरे एक बार फिर खिल गए हैं।

किसानों को अब टमाटर के दाम बेहतर मिलने लगे हैं जिसके चलते कोरोना काल में उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो रही है। बता दें कि सीजन खत्म होने के साथ ही सब्जी मंडियों में टमाटर की सप्लाई कम होने लगी है। ऐसे में सब्जी मंडी में टमाटर का रेट पांच रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 27 रुपये तक पहुंच गया है।

प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 90 फीसद टमाटर अब तक मंडियों में पहुंच चुका है और लगभग टमाटर का सीजन सप्ताह हो चुका है। सीजन समाप्त होते ही रेट में कई गुणा का इजाफा हुआ है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: