HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना फतेहपुर के रे चौकी के अंतर्गत पंचायत लुठियाल में एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस दौरान अचानक ही झोपड़ी में आग लग गई और व्यक्ति चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया तथा जिंदा जल जाने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त लुठियाल गांव निवासी हरबंस लाल (58) पुत्र उधो राम के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने झोपड़ी में आग जलाई हुई थी। इसी दौरान रात के वक्त अचानक ही झोपड़ी ने आग पकड़ ली जिस कारण वह आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। जब तक लोग मौके पर पहुंच पाते तब तक व्यक्ति दम तोड़ चुका था।
थाना फतेहपुर के कार्यकारी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।