HNN/ चम्बा
चम्बा जिले के रजेरा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां झूला झूलते वक्त एक किशोरी की मौत हो गई। इस दौरान दुपट्टे का झूला उसके गले में फंस गया तथा दम घुटने से किशोरी की मौत हो गई। हालांकि किशोरी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मृतक किशोरी की पहचान 14 वर्षीय स्नोहा पुत्री विशन दास निवासी गांव टिकरा रजेरा के रूप में हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नोहा खेत में गई हुई थी तथा यहां उसने दुपट्टे का झूला बनाया और वह उस पर झूलने लगी। इसी दौरान अचानक ही झूलते-झूलते दुपट्टा उसके गले में फंस गया तथा वह बेसुध हो गई। परिजनों ने जब बेटी के गले में दुपट्टा फंसा हुआ देखा तो वह मौके की ओर भागे और आनन-फानन में बेटी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।