HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में एक हादसा पेश आया है, यहां पार्वती घाटी में झूला पुल पार करते हुए एक युवक पार्वती नदी में गिर गया। जिस कारण युवक लापता हो गया है। लापता युवक की पहचान 17 वर्षीय रेवत राम पुत्र दुनी चंद निवासी कोलीबेहड़, डाकघर पीणी, कुल्लू शारनी के तौर पर हुई है। वहीं ग्रामीणों के साथ पुलिस भी लापता युवक की तलाश में जुड़ी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, 30 जून को नाबालिग झूले पर से पुल पार कर रहा था। इस दौरान जैसे ही वह पुल के बीच में पहुंचा तो अचानक वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। वहीं जब युवक के परिजनों को इस बारे में पता चला तो गहरे सदमे में चले गए।
घटना के बाद परिजनों ने इस बाबत तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक की तलाश में जुट गई है। हालांकि 3 दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।