HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एचपीयू में छात्र संगठन एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कॉलेज के बच्चों में दहशत है। ऐसे में अब एचपीयू में कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां एक सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है, साथ ही एक पुलिस का जवान भी तैनात किया गया है।
इतना ही नहीं एचपीयू में अब मुख्य प्रवेश द्वार पर पहले चेकिंग होगी उसके बाद ही कैंपस में एंट्री दी जाएगी। गौरतलब है कि मंगलवार को इन दोनों संगठनों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें आधा दर्जन के करीब युवक घायल हुए। इस झड़प के बाद पूरे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। वही, इस हिंसा की घटना के बाद एचपीयू प्रशासन अलर्ट हो गया है और एचपीयू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।