Himachalnow/बिलासपुर
थाना झंडूता के तहत आने वाले जबलू में गत 29 अक्तूबर को डंगे से गिरकर घायल हुए युवक की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना झंडूता पुलिस ने एम्स में पहुंचकर मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के पिता मोहम्मद आयूब ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उनका बेटा 20 वर्षीय मोहम्मद असयास शेख गत 27 जुलाई को ठेकेदार के पास लकड़ी ढुलाई कार्य करने के लिए झंडूता के जबूल में आया था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की मौत पर किसी प्रकार का कोई शक नहीं है।
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
Join Whatsapp Group +91 6230473841