HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के स्वाहण क्षेत्र में आज सुबह अचानक ज्वाला माता मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने से जहां मंदिर के ऊपर स्थापित कलश टूट गया है तो वहीं आसपास का हिस्सा भी मंदिर के अंदर जा गिरा है, इससे मंदिर परिसर को काफी नुक्सान पहुंचा है।
गनीमत यह रही कि जिस समय यह घटना हुई उस समय मंदिर में कोई मौजूद नहीं था। वही, मंदिर का पुजारी पूजा अर्चना करके मंदिर के बाहर ही निकला था जो बाल-बाल बच गया है। बता दें कि हिमाचल व इसके साथ गांवों के रहने वाले लोगों की यह कुलदेवी हैं। बताया जा रहा है कि यह मंदिर 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है और यहां हर वर्ष सायर का मेला भी आयोजित किया जाता है।