Himachalnow / कांगड़ा
ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत ज्वालामुखी से रोहड़ा वाया दरोली अप्पर गलौर के स्तरउन्नयन कार्य के चलते, पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह ज्वालामुखी से चम्बापतन को जाने वाला मार्ग, दरंग रोड के समीप एनएचएआई रोड की क्रॉसिंग तक 24 दिसंबर, 2024 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
इस दौरान, वाहन चालक ज्वालामुखी से डिग्री कॉलेज – अम्ब पठियार – चम्बापतन – दरंग एनएचएआई क्रॉसिंग से गंजू दा बाग होते हुए ज्वालामुखी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। कांगड़ा जिले के जिलाधीश हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की तहत इस आदेश को अधिसूचित किया है।
Join Whatsapp Group +91 6230473841