HNN/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में एक बड़ा हादसा टल गया। लंगर भवन के प्रवेश द्वार पर बना पत्थर का स्लैब वीरवार को अचानक गिर गया, लेकिन गनिमत से उस समय वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। यदि लंगर शुरू हो गया होता तो किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती थी।
मंदिर के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा अधिकारी रवि दत्त भारद्वाज की देखरेख में स्लैब को उठाया और रास्ता बहाल किया। इस दौरान नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने विधायक संजय रतन और मंदिर न्यास ज्वालामुखी के अधिकारियों से आग्रह किया है कि मुख्य मंदिर के द्वार की पौड़ियों के पास के गेट की भी मरम्मत करवाई जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंदिर के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि लंगर भवन के ऊपर बना यह स्लैब काफी पुराना था और पानी की सीलन की वजह से ऐसा हुआ है। शीघ्र ही यहां पर नया स्लैब बना दिया जाएगा। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का फैसला किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group