HNN/कांगड़ा
शारदीय नवरात्र दशहरा पर्व पर ज्वालामुखी मंदिर में 18 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी भरी। भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने बारी-बारी मंदिर में दर्शन कर मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा के अनुसार, शारदीय नवरात्रों के नौ दिनों में श्रद्धालुओं ने कुल 66,22,830 रुपये का चढ़ावा अर्पित किया। लगभग 1.30 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए। नवरात्रों के दौरान लंगर व्यवस्था सुचारू रही, जिसमें श्रद्धालुओं को तीन समय का भोजन प्रदान किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक संजय रत्न ने नवमीं और दशहरे के दिन कन्या पूजन और पूजा-अर्चना कर नवरात्र पर्व का समापन किया। इस अवसर पर एसडीएम संजीव शर्मा, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा और न्यास सदस्य भी उपस्थित रहे। विधायक संजय रत्न ने नवरात्र के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मंदिर प्रशासन, न्यास सदस्यों, पुजारी वर्ग, पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group