स्थापना दिवस पर लोगों को घरद्वार बांटा महीनेभर का राशन, छह साल से निरंतर जारी है सेवा कार्य
HNN/नाहन
दशमेश रोटी बैंक की स्थापना के छह वर्ष पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य पर रोटी बैंक रविवार को विकासखंड नाहन के जोगीबन गांव पहुंचा, जहां 45 निर्धन परिवारों को महीनेभर का राशन बांटा। बता दें कि दशमेश सेवा सोसायटी की ओर से आज के ही दिन छह साल पहले दशमेश रोटी बैंक की स्थापना की गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके माध्यम से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा रही है और ये कार्य निरंतर जारी है। प्रत्येक माह इन वर्षों में दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को महीनेभर का राशन घरद्वार पर मुहैया करवाने के सेवा कार्य में जुटा है। ये रोटी बैंक जरूरतमंद एवं निर्धन गरीब परिवारों के लिए मसीहा बनकर उभरा है।
इस सेवा कार्य के लिए दशमेश रोटी बैंक उन इलाकों तक पहुंचकर सर्वे के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोगों को चयनित करता आ रहा है। अहम बात ये है कि रोटी बैंक समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के तौर पर उभरा है। दशमेश रोटी बैंक की सचिव सतिंदर कौर ने बताया कि लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा, आज गांव जोगीबन में जरूरतमंद गरीब निर्धन 45 परिवारों तक यह मदद पहुंचाई गई है।
आज यहां आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, रिफाइंड और तेल आदि अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि सोसायटी का निरंतर यह प्रयास है कि गरीब जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा सके। आज दशमेश रोटी बैंक का स्थापना दिवस है। आज दशमेश रोटी बैंक को छह वर्ष पूरे हो गए हैं और प्रयास है कि यह सेवा आगे भी निरंतर ऐसे ही जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group