HNN / शिमला
जोइया मामा के एक भांजे ओम प्रकाश शर्मा को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए उन्हें उनका मन पसंदीदा स्टेशन के लिए तबादला करने के आदेश जारी किए। बता दें कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर बजट सत्र के दौरान लोगों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और ‘जोइया मामा मानदा नहीं, कर्मचारी को शुणदा नेई’ के नारे लगाए।
इस दौरान नारे लगाने वालों में सिरमौर के 4 शिक्षकों पर गाज गिरी थी। इनमें से ओम प्रकाश शर्मा का तबादला सरकार ने हार्ड एरिया में कर दिया था। इसके विरोध में शिक्षक ओमप्रकाश ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को राहत देते हुए उन्हें उनके पसंद के स्टेशन में तबादला कर दिया।
कोर्ट में याची के अधिवक्ता कुलभूषण खजूरिया ने दलील दी थी कि वह दो बार हार्ड एरिया में सेवाएं दे चुके हैं। बता दे कि तबादला नीति के अनुसार जिसने भी यह समय पूरा कर लिया है, उसे दोबारा ऐसे क्षेत्र में नहीं भेजा जा सकता है।