जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग एंव प्लेसमेंट ड्राईव आईटीआई ऊना में 30 जून को

HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल

आईटीआई ऊना में उद्यमि सहयोग परिषद गुरूग्राम एवं वोल्कस वैगन ग्रुप एकैडमी के सयुक्ंत तत्वाधन में 30 जून को प्रातः 9.30 बजे एक जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग एंव प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई ऊना बलराम सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस ट्रेनिंग एंव प्लेसमेंट ड्राईव में मोटर मकैनिक, डीजल मकैनिक, आटो इलैक्ट्रिकल एंव इलैक्ट्राॅनिक्स इलैक्ट्रीशियन व इलैक्ट्राम्निकस व्यावसायों के प्रशिक्षु भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस ड्राईव में अभियार्थियों की पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा मे सफल अभियार्थियों का उसी दिन साक्षात्कार होगा। सभी प्रक्रियों में सफल अभियार्थियों को वोल्कस वैगन ग्रुप एकैडमी द्वारा प्रथम चार महीने निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण के दौरान केवल प्रशिक्षुओं के ठहरने व खाने का प्रबन्ध कम्पनी द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।

तदोपरान्त उपरोक्त ऑटोमोटिव मल्टीनैशनल कम्पनियों में वोल्कस वैगन, स्कोढ़ा व ओडी इत्यादि में बतौर सर्विस टैक्नीशियन नियुक्ति के साथ अभ्यर्थी को 18500 रुपए प्रारम्भिक मासिक वेतन दिया जाएगा। प्रधानाचार्य बलराम सिंह ढिल्लों ने आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से भी प्रस्तावित ट्रेनिग एंव प्लेसमैंट ड्राईव का बढ़चढ़ कर लाभ उठाने का आहवान किया।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग एंव प्लेसमैंट ड्राईव उपरोक्त व्यावसायों के फ्रैशर आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए निर्धारित हैै। लेकिन पूर्व मेे प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षु जो एक/दो साल के अनुभव उपरान्त मल्टी नैशनल कम्पनियों मे बतौर सर्विस टैक्नीशियन नियुक्ति प्राप्त करना चाहे तो वह भी इस ट्रेनिंग एंव प्लेसमैंट ड्राईव मे भाग ले सकते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: