जेएनवी में बढ़ी प्रवेश की तारीख, अब इतने फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

ByPRIYANKA THAKUR

Jan 31, 2023
Applications-invited-for.jpg

HNN / धर्मशाला

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को 8 फरवरी तक बढ़ा दिया है। जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पपरोला की प्रधानाचार्य रेणु शर्मा ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

बता दें, पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, जिसे अब आगे बढ़ाया गया है। रेणु शर्मा ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर लॉग इन कर सकते हैं।

इसके अलावा जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9876092212 तथा 94168429951 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

The short URL is: