जुन्गा व कोटी क्षेत्र में लगेगा पावर कट

BySAPNA THAKUR

Oct 29, 2021

HNN/ शिमला

राजधानी से सटे क्षेत्र जुन्गा व कोटी के 11केवी सब स्टेशन फीडर में आवश्यक मुरम्मत के चलते 30 अक्तूबर से 01 नवंबर तक अनेक गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत जुन्गा कमलदेव शर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को भड़ेच, संगन नाला पंप हॉऊस, पेंदली, गोडाउन, कून, चेवड़ा एलडब्लयुएसएस कोट तथा 31 अक्तूबर को जुन्गा एफएसएल, रेस्ट हॉउस, कयाणा, खड़की धार , महेंचू, क्यारी और 01 नंवबर को बडोग से दोगड़ा पुल के आसपास के क्षेत्रों में प्रातः दस से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत सब स्टेशन के मुरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा। उन्होने संबधित क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि सामान्य विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड का सहयोग करें।

The short URL is: