HNN/ शिमला
तीन दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा मेला जुन्गा में संपन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर पुलिस के राजू ने बड़ी माली जीती, जिनको मेला समिति द्वारा 51 हजार रूपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार छोटी माली के विजेता भूपिंदर धामी को 21 हजार और ट्रॉफी दी गई। मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी विक्रम सेन ने की और कुश्ती प्रतियोगिता के इनाम भी बांटे। उन्होंने मेला समिति को 51 हजार रूपए देने की घोषणा भी की।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं तहसीलदार हीरा लाल घेजटा ने बताया कि जुन्गा में दशहरा मेला कालांतर से मनाया जा रहा है जिसको राज्य सरकार ने बीते वर्ष जिला स्तरीय मेला घोषित किया है। बताया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए हिमाचल के प्रसिद्ध स्तर कलाकारों को आमंत्रित किया गया जिनमे गीता भारद्वाज, सरला दांगी, किशन वर्मा, सुमन सोनी और लोकेंद्र चौहान ने मेले की सांस्कृतिक संध्या में धमाल मचाया। इसके अतिरिक्त जुन्गा स्कूल के बच्चो व स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि मेले में महिलाओ की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें जुन्गा तहसील के अनेक महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूह ने भाग लिया। रस्सा कस्सी में महिला शक्ति संगठन भरांडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिनकी 1500 रुपए की राशि इनाम में दी गई। मेले के प्रथम दिन परम्परा के अनुसार राजमहल से ठाकुर रघुनाथ की पालकी ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई और क्योथल रियासत के वर्तमान राजा खुशी विक्रम सेन ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को अग्नि देकर लंका दहन किया। तीन दिवसीय इस मेले में ग्रामीण परिवेश के लोगो ने जमकर खरीददारी भी की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group