जुड़वा बहनों के स्नेह की मिसाल, बड़ी बहन को दिया नया जीवन …

ByPRIYANKA THAKUR

Jan 28, 2023
Twin sisters set an example of affection, elder sister gave new life…

HNN / मंडी

हिमाचल प्रदेश में जुड़वा बहनों का एक दूसरे के प्रति स्नेह देख कर हर कोई हैरान है। यहां एक बहन ने दूसरी बहन को किडनी दान कर उसे नया जीवन दिया। दोनों बहनें जिला मंडी के सरकाघाट की ग्राम पंचायत ढलवान के गांव भरनाल की रहने वाली हैं। जानकारी के अनुसार बृजलाल की बड़ी बेटी पिछले काफी वर्षो से किडनी की समस्या से जूझ रही थी।

डॉक्टरों ने बताया गया था कि मीना की दोनों किडनियां ख़राब है। जब बड़ी बहन मीना देवी की दोनों किडनी खराब होने का पता तो छोटी बहन चंपा कुमारी को लगा तो उसने अपनी किडनी देने का मन बनाया और परिवार वालों की रजामंदी ली। किडनी दान करने का ऑपरेशन 27 जनवरी को पीजीआई चंडीगढ़ में हुआ, दोनों बहनें स्वस्थ हैं।

The short URL is: