HNN / सोलन
शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में चैत्र नवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी के अंतर्गत स्कूल में शुक्रवार को नवरात्रि पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्री-नर्सरी, नर्सरी व केजी क्लास के बच्चों ने सुंदर रंगोली बनाई । बच्चों ने अद्भुत वेशभूषा में ईश्वर एक है का संदेश दिया।
रंग-बिरंगे परिधानों में सभी बच्चे बेहद खूबसूरत लग रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा ने की। नीति शर्मा ने बताया कि नवरात्रि का पर्व स्कूल में धूमधाम से मनाया गया है, सभी बच्चों ने मां दुर्गा की आराधना की। जिसमें स्कूल के हर बच्चे ने बेहद उत्साह से भाग लिया। उन्होंने मैनेजमेंट की ओर से सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।