ढोल की थाप पर बच्चों व अध्यापिकाओं ने की खूब मस्ती
HNN / सोलन
आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय हिमाचल माय प्राइड कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चों ने अध्यापकों संग बैसाखी धूमधाम से मनाई। जिसमें प्री-नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। रंग बिरंगे परिधानों में सभी बच्चे स्कूल पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की निर्देशक भुवनेश्वरी शर्मा ने की। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा ने बच्चों को बैसाखी का महत्व समझाया और प्रसाद बाँटा।
नीति शर्मा ने बताया कि बैसाखी का पर्व स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के हर बच्चे ने बेहद उत्साह से भाग लिया। ढोल की थाप पर बच्चों और उनकी अध्यापिकाओं ने खूब मस्ती की और धमाल मचाया। नीति ने बताया की स्कूल में “बैसाखी बेस्ट ड्रेस्ड प्रतियोगिता” और “हिमाचल की शान” थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। जिसमें सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
ये रहे सीनियर केजी के विजेता…
कक्षा सीनियर केजी अनाया, वंशिका, दक्षिता, प्रशांत, लौविक, ऋत्विक, वैभव, जीवेश, तन्ज़ीन और अर्णव बंसल फैंसी ड्रेस प्रत्योगिता में विजयी रहे। “बैसाखी बेस्ट ड्रेस्ड प्रतियोगिता” में रियांश, मिशिका, लावण्या, मुस्तफा ,ईवंशी, वैदेही, रियान और आराध्या विजयी रहे।
पहली कक्षा वर्ग के विजेता…
पहली कक्षा वर्ग में बेस्ट ड्रेस्ड बैसाखी बॉय और गर्ल का खिताब आरव गौतम और हरसिमरन प्रथम, सिद्धार्थ गुप्ता दूसरे और नमामि, आरोही और मिताली तीसरे स्थान पर रहे। वहीँ हिमाचल की शान थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मैं काशवी, प्रबल और लोविक पहले, जियानी और दैविक दूसरे और सूर्यांश, ज्योत्सना, आराध्या तीसरे स्थान पर रहे।
दूसरी कक्षा वर्ग के विजेता…
दूसरी कक्षा वर्ग में बेस्ट ड्रेस्ड बैसाखी बॉय और गर्ल का खिताब केशांक और मोक्ष पहले, तेजस और रिआन दूसरे सार्थ बंसल, नायरा और युवराज तीसरे स्थान पर रहे। वहीँ हिमाचल की शान थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आरवी और ख्याति पहले, आरुष और आरल दूसरे और खुशमित, शिवांग और अबू-बकर तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर नर्सरी और प्री-नर्सरी के बच्चों को येलो कलर का महत्त्व समझाया। बच्चे पीले परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आए। उन्होंने पीले मीठे चावलों और कस्टर्ड का भी लुत्फ़ उठाया।